सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को घर में बनाया बंधक - आरोपी अरेस्ट
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर के गोविंद नगर इलाके में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रियंका की घूसों से पिटाई कर दी अपने घर में उसे बंधक बना लिया पिता जब पीछे के गेट से निकलकर भागी तब घटना की जानकारी परिजनों को हुई पिता ने गोविंद नगर पुलिस को सूचित किया पुलिस ने यूपी का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंद नगर इलाके की एक बस्ती में रहने वाली युक्ति 19 बीकाम पढ़ाई कर रही है यूपी के पिता नौकरी करते हैं गोविंद नगर इंस्पेक्टर के मुताबिक पिता की बर्रा आठ निवासी हर्ष शर्मा से 1 वर्ष पहले दोस्ती हुई थी दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर बदले दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई हर्ष को इधर सब हो गया था की युति किसी और से भी बात करती है उसे पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह अप को सबक सिखाना चाहता था इसके लिए हर्ष ने सोमवार को युक्ति को मिलने के लिए गोविंद नगर स्थित चड्ढा स्वीट हाउस के पास बुलाया दोनों वहां मिले और हर्ष उसे ई-रिक्शा में बैठाकर अपने घर ले गया घर पहुंचते ही हर्ष युवती को कमरे में ले गया जहां पर उसे बंधक बनाने के साथ ही गाली गलौज भी की यूटी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हर्ष बार-बार उससे कह रहा था कि तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूंगा यह कहकर उसके चेहरे पर मुक्कों की बौछार कर दी फिर कमरे में बंद करके चला गया जिस कमरे में आरोपी ने युवती को बंद किया था उसके पिछले हिस्से का दरवाजा टूटा हुआ था जहां से युक्ति किसी तरह वह बचकर निकल भागी और अपने घर पहुंची जहां पिता को पूरी जानकारी दी स्पेक्टर के मुताबिक जब युति थाने पहुंची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे उसे तुरंत मेडिकल के लिए भेजा गया साथी एक टीम आरोपित को पकड़ने के लिए रवाना की गई पुलिस आरोपित हर्ष को पड़कर थाने लाई और पूछताछ की तो उसने बताया कि अप कहीं और बात करती थी जिससे वह नाराज था मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।